युं तो जीने के लिये लोग जिया करते है:
लाभ जीवन का नहिं फ़िर भी लिया करते है;
मृत्यु से पहले भी मरते है हजारो लेकिन-
जिन्दगी उनकी है जो मर मर के जिया करते है,
मित्रो, जिन्दगी एक ऎसा शब्द ,जिसमे बन्धे है हम सभी।अमुमन सभी को कई बार एसा मह्सूस होता कि हम क्यो जिये जारहे है।एक रुटिन है; उसी मे बन्धे चलते चले जारहे है।जो पाने कि चाहत है उसे पाया फ़िर भुल गये।जो चाहा नहि पाया,मायुस हुए।फ़िर भी सफ़र जारी है; मुकाम मौत है।इस सफ़र के कई अच्छे ,बुरे पडाव है।अच्छी यादे सुहानी लगती है।ऎसे पल जो आये जिन्दगी मे जो परेशानी ,खीज,दर्द ,तकलीफ़ ले कर आये । उन पलो कि यादे ही हमे आज भी बैचेन कर देती है।ये बैचेनी हि तो मर मर कर जीना है। इन सब से गुजर कर कुछ लोग अपने ऊपर एक आवरण चढा लेते है; संजीदगी का। बकौल किसी शायर के ;
आज तक क्या हमारा हुआ;
दर्द मे ही गुजारा हुआ:
टुट्ते हि गए आसरे’
आँसुओ का ही सहारा हुआ।
साथ हि एक गाने कि एक लाइन;"उन आँखो क हँसना हि क्या,जिन आँखो मे पानी ना हो"। सुख दुख,धुप छाँह सब अन्योन्याश्रीत है। जहाँ तक मैनें देखा है जिन्दगी को, कितनी भी विशाक्त घडी हो ;बडी बैशर्मी से मुस्कुरा देती है जिन्दगी। तो फ़िर दोस्तो
आज से हि संजीदगी छोड दि जाये; और उस तरह जीया जाये ,जैसे जीया वह चिनी फ़किर ।कहानी सुनी है हम ने-वह जब तक जीया लोगो को हँसाता रहा। मृत्यु का समय आया तौ उसने मजाक किया ।अपने शरिर से फ़टाके बाँध लिये ।लोगो से कहा मुझे एसे हि जला देना।गाँव के लोग बडे संजीदा ,गम मे डुबे चिता को आग लगाई ;
धुम धडाम होने लगी।मातम मनाते लोग हँसने लगे ठ्हाके लगाने लगे।उसने मर कर
भी लोगो को हँसाया।हमे भी अपनानी होगी यह शैली,अपने ओर आस पास खुशनुमा माहोल के लीये।खुशनुमा बच्चा अपने आस पास खुशी,हँसी बिखेरता है ।सब को प्रसन्न
कर देता है।कहने का अन्दाज एक यह भी;
"ए शमा तेरी उम्र इक रात तय आयी है,
चाहे तो हँस के गुज़ार,चाहेतो रो के गुज़ार दे."
गुरुवार, 16 अप्रैल 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मिटा दे अपनी हस्ती को,अगर कुछ मर्तबा चाहे,
जवाब देंहटाएंदाना खाक मे मिल कर ,गुले गुलज़ार होता है.
Doobte uthte to sabhi hai saagar ki lahro main,
जवाब देंहटाएंjaroori nahi ye ki saagar hi tay kare hamesha kise us paar jana hai,
Lahro ki disha badal kar rakh de jo,
Haq usi ka kinare ko pana hai.
sach kaha aapne zindagi jeeyo, guzaro mat. Life is beautiful.