शुक्रवार, 17 जुलाई 2009

दर्द अपना है....

जब जो चीज़ आपके पास होती है ,तो उसकी कद्र नहीं होती । जब नहीं होती तो हर पल उसी का ध्यान आता है ।ऎसी बहुत सी चीज़े होती है ;उन सब में अहम है , सैहत ।एक कहावत जो सच है और उसे मैंने अच्छी तरह से समझ लीया है । वो यह है "पहला सुख नीरोगी काया ,दूजा धन की माया"।
आगे की कहावत यहाँ प्रासंगिक नहीं।
बीमारी ,अस्पताल, दवाऎ ये सब पिछले दो माह से मेरे साथ इस कदर जूडे़ ,जैसे किसी लोक प्रिय
टी.वी कार्यक्रम के साथ ढेरो विग्यापन । मैं अपने दोनो पैरो की सुजन की वजह से चलने फ़िरने से तो क्या बैठने से भी दूर हुआ ।दर्द, बिस्तर और दवाईयाँ ये सब साथी बने व अस्पताल पर्यटन स्थल । वजह कोई ईनफ़ेक्शन ।बीमारी आई बहुत तेजी से मुझे बिस्तर पर लेजा कर पटक दिया । सेहत क्या होती है ,बिस्तर पर समझ मे आया ।समझ में आने लगी वो नसीहते ,जो बड़े लोग हमे दिया करते थे, व देते है।
काश के मैंने हर उस बात पर अमल किया होता,जो सेहत के लिये ज़रूरी है ।मगर अब क्या ;"कारवाँ
गुजर गया गुबार देख ते रहे " दिन रात यही सोचता रहता के काश ऎसा न होता ,ये क्यो हुआ। मगर फ़िर अगले पल खयाल आता की यह तो महज कोई इनफ़ेक्शन है। कभी भी किसे भी हो सकता है।
बेबसी और लाचारी एसी के दो कदम ,कोसो कि दुरी लगती । पेनकिलर सच्चे दोस्त लगते ।कभी घर के लोग बोलते बतियाते तो दुश्मनो जैसे लगते और चुप रह जाते तो लगता मैं सब से बड़ा उपेक्षीत मनुष्य हूँ। बैवजह चिड़्चिड़ाना ,खुद को,बीमारी और नसीब कोकोसना।यही सब रुटिन बन गया।टी.वी,रेडियो,अखबार किताबे सब चुभते से लगते।सब चिज़े बै मतलब की सी लगती।
वही डाक्टरो के फ़ेरे हर बार एक नई टेस्ट और नई दवाईयाँ नई आजमाईश । बीमारी पुछ्ने पर इन्फ़ेक्शन बतला कर चुप हो जाते ।वातावरण रहस्य मय होजाता मेरे आसपास।बरबस मैं अपने आप को अन्धेरे में पाता ।जहाँ से घुमना चलना दुसरी दुनियाँ की बात लगती ।मायुसी और बेबसी का ये आलम ; लगता जैसे तैसे रेल लाईन तक पहुचँ जाऊँ ,तो कोई गड़ी दर्द तकलीफ़ का अन्त तुरन्त कर जायेगी। नेगेटीव विचारो से जीतने मे मदद करते वे लोग जो हमारी भाषा मे "विकलांग " कहलाते ।मै उन के बारे मे सोचने लगता और मेरे आत्मघाती विचार खत्म हो जाते।
मैं सलाम करता हूँ उन अद्म्य साहसी लोगो को ;जो कुछ अंग या अंगो से विहिन होकर भी या कोई अन्य विक्लागंता के बावजूद भी समान्य तरिके से जीवन जीते है ।तथा वो सब भी करते है , जो समान्य मनुष्य नहीं कर सकता । अक्षमताओ के बावजूद जो मन और शरीर दोनो पर विजय पा कर सामान्य तरीके से जीते है।ऎसे लोग सचमुच सम्मानिय है ।प्रशंसा के योग्य है ।
एक बात और होती है बीमारी में , आपकी अच्छे स्वास्थ की कामना के साथ ,जाने अनजाने नुस्खे तथा ढेर सी हिदायते मिलती है।अपने लोगो तथा मिलने वालो से ।
अब थोड़ा चलफ़िर पा रहा हूँ ,टाईप भी कर पा रहा हूँ । अगली बार कब लिख पाऊँगा पता नहीं।
बीस पच्चीस दिन पहले , एक बार हिम्मत कर के कम्प्युटर के सामने बैठा ; मगर आँखो ,और हाथो ने मना किया ।एक कविता जो मुझे बहुत अच्छी लगी थी "पिता " किसी कार्ड पर प्रिन्ट थी ।उसके कवि ग्यात नहीं थे ।मैंने आधी टाईप की ;हिम्मत और ताकत जवाब दे गयी ।आगे की कविता मेने अपने आठ साल बेटे से टाईप करवाई। फ़ादर‘स डे पर ब्लाग पर लगाई । अभी एक दिन जब ब्लाग खोला तो आदरणिय समीर जी से ग्यात हुआ की वह रचना श्री ओम व्यास जी की है।वे दवाखाने में भर्ती थे ।नियती से श्री ओम व्यास जी हार गये । उनकी प्रेरणा दायक कविताऎं सदीयों तक पढी जायेंगी।ईश्वर उन्हें उत्तम लोक में उच्च पद प्रदान करें।
आखीर मे एक शेर किसी शायर का ,
" जिन्दगी को संभाल कर रखीये,
जिन्दगी मौत की अमानत है ।"

रविवार, 21 जून 2009

पिता...

पिता
========
पिता जीवन है, संबल है, शक्ती है
पिता सॄष्टि के निर्माण की अभिव्यक्ति है
पिता अंगुली पकड़े बच्चे का सहारा है
पिता कभी कुछ मीठा है तो कभी खारा है
पिता पालन-पोषण है,परिवार का अनुशासन है
पिता भय से चलने वाला प्रेम का प्रशासन है
पिता रोटी है कपड़ा है मकान है
छोटे से परिन्दे का बड़ा आसमान है
पिता अप्रदर्शित ,अनन्त प्यार है
पिता है तो बच्चों को इन्तजार है
पिता से ही बच्चों के ढ़ेर सारे सपने है
पिता है तो बाज़ार के सब खिलोने अपने है
पिता से परिवार में प्रतिपल राग है
पिता से ही माँ की बिन्दी और सुहाग है
पिता परमात्मा की जगत के प्रति आसक्ति है
पिता गॄहस्थाश्रम में उच्च स्थिति की भक्ती है
पिता अपनी इच्छाओं का हनन और परिवार की पुर्ती है
पिता रक्त में दिये हुए संस्कारो की मुर्ती है
पिता एक जीवन को जीवन दान है
पिता दुनियाँ दिखाने का अहसास है
पिता सुरक्षा है, अगर सिर पर हाथ है
पिता नहीं तो बचपन अनाथ है
तो पिता से बड़ा तुम अपना नाम करो
पिता का अपमान नहीं अभीमान करो
क्योकी माँ-बाप की कमी कोई पाट नहीं सकता है
ईश्वर भी इनके आशीषों को काट नहीं सकता
दुनियाँ में किसी भी देवता का स्थान दूजा है
माँ -बाप की सेवा ही सब से बड़ी पूजा है
विश्व में किसी भी तीर्थ की यात्रा सब व्यर्थ है
यदि बेटे के होते हुए माँ-बाप असमर्थ है
वो खुशनसीब होते है,माँ-बाप जिनके साथ होते है
क्योकी माँ-बाप के आशीषो के हज़ारो हाथ होते है ..
फ़ादर‘स डे पर सभी का अभीनंदन करत हुऎ। पिता शक्ती को सो सो प्रणाम करके , एक अग्यात कवि की कविता , प्रेरणा स्वरूप;

शुक्रवार, 5 जून 2009

सिमटते रिश्ते.......

वर्तमान दौर न्युक्लियर फ़ेमिली का दौर है ।इस समय में परिवार मतलब पति पत्नि व बच्चा है ।सारी परिभाषाए बदल चुकी है । भौतिकवाद के इस दौर में भौतिक साधनो का विस्तार हुआ है ;कमफ़र्ट पर अधीक ध्यान देता है आज का आदमी । साधनो के विस्तार में कोई कमी नहीं चाहिऎ उसे ।मगररिश्तो के दायरो को समेटता जारहा है, रिश्तो को सिकोड़ता जा रहा है ।हक ,अधिकार सभी सिमटते जा रहे है ,रिश्तो की दुनिया में। युँ कहा जाए तो आज का मानव सेल्फ़ सेन्टरड हो गया है।
आज कल छोटे बच्चो के कोर्स की किताब में एक पिक्चर डिक्शनरी होती है । उस किताब मे एक पेज़ पर माय फ़ेमिली का चित्र होता है। उसके माद्यम से बच्चो को बतलाया जाता है ,कि फ़ादर मदर के अलावा भी रिश्ते होते है ,रिश्तेदार होते है।वास्तव में आज के युग में लोग रिश्तो को जीना भुल चुके है। उसकी कमी को पूराकरता है वह पेज़ ।बच्चा एक रिश्ता जी लेता है उन चित्रो पर अगुंली रख कर ।
अगुंली रख कर बच्चा बोलता है ग्रेण्ड्फ़ादर मतलब दादा ।सच मेंबच्चे का दादा उसके सथ नहीं।
दादा या तो उसके पिता की ज्यादतीयो का शीकार है या पिता ,दादा की दादागिरी का मारा। अब सबसे करीबी रिश्ता पिता पुत्र का उसमे भी बे-ईमानी स्वार्थो का टकराव शेष दुनिया की क्या कहे ?
अच्छे भाई कभी कभी ही हुए है कहानीयों में ।वास्त्व मे स्वार्थ एसा तत्व है जो ,भाइयो को एक नहीं होने देता।बहन अपअने वर्चस्व की लड़ाई में हमेशा संघर्श रत होती। ब्याह के बाद भी अपने वर्चस्व की लड़ाई में जूटे रहना उसकी बाध्यता है। काका ,मामा ,मासी,भुआ तो दूर की बात हुऎ। अब बतलाइये सच में कौन सी है माय फ़ेमिली ?
आज के समय मे न्यायालयो मे मुक्कदमो का सर्वे किया जाए तो ,एक अच्छी संख्या होगी भाइयो और पारिवारीक विवादो के मुक्कदमों की।एक तरफ़ मेहमान को हम जान से प्यारा मानते है , तो दूसरी तरफ़ माँ जाये भाईयो में संपत्ती के विवाद । कैसा सांस्कॄतीक विरोधाभास जीते है हम और हमारा समाज..!
बहन अपने आस पास के सारे लोगो का ध्यान चाहती है साथ ही चाहती है अपनी सारी अपेक्षाओ की पुर्ती अवीवाहित होने पर तथा विवाहित होने पर भी । और अब पेतॄक संपत्ती पर भी कानूनन हक की बात भी।बतलाईये दिल से कितने भाइयो को बहनो से लगाव है ?
काका,मामा, ताऊ दूर की दुनियाँ के बाशिन्दे है ।सब अपनी अपनी लकीरे बड़ी करने में लगे होते है। यकींन न हो तो देखिऎ इस दौर के टीवी सिरियल , हो सकता है कुछ अतीशयोक्ती पुर्ण होगें; तो कुछ यकीन की हद में।ये सब इसी दुनियाँ की कहानीयाँ है।
आज कहीं संयुक्त परिवार हो ,और उसकी जिन्दगी स्मूद ली चल रही है तो समाचार पत्रो में उसकी खबर छपती है । लोग उसके चर्चे करते है;रश्क करते है। खुद अपनी बात हो तो समेट लेते है खुद को अपने शेल्टर में कछुए की तरह। कैसा लगता है यह सब जैसे "कोई आदतन झूठ बोलने वाला ,सत्य नारायण की कथा बाचें "; जी हाँ,रिश्तो और रिश्तेदारीयो में कुछ इस ही तरह होता है ,आज कल ।
हम विदेशो की बाते करते है की ;परिवार नाम की संस्था वहाँ कमजोर हुई है । हमारे समाज का हम सिहांवलोकन करे तो हम क्या पाते है?
हर कोई एक ही चीज़ को प्राथमिकता देता नज़र आएगा "होल थिन्ग इज़ देट के भईय्या सब्से बड़ा रूपया " रिश्ते बाद की बात है।
में और मेरा .......!, बड़ा दुश्मन है ; सब रिश्तो के साथ चलने का । छोटे छोटे अहम बड़े टकरावो को जन्म देते । सयुंक्त परिवार तो क्या , एकल परिवार भी बिखर जाते इस तरह के टकरावो से ।
कुछ किस्मत वाले संयुक्त परिवारो मे आज भी रिश्तो मे गर्मी है ,वे लोग जी रहे है रिश्तो को भरपूर तरिको से ।आस पास तलाशे तो पाऎगें ,ऎसे परिवार कुछ एक ही है।
खैर आने वाले समय में ,हर जगह जहाँ एक ही बच्चा है ;वहाँ भुल जाऎगे वे सब रिश्तो को ।क्योकी एक बच्चे का कोई भाई नहीं तो कहाँ चाचा ,ताऊ ? बहन नहीं तो कहाँ मौसी ,भुआ ?
तब शायद चचेरे ,ममेरे ,मौसेरे फ़ूफ़ेरे भाई बहन भी नहीं होगें ?
देखिऎ वह वक्त दूर नहीं .............सच ! वह वक्त दूर नहीं ।

शुक्रवार, 29 मई 2009

खत लिख दे.............

सूचना क्रांती के इस दौर में पत्र लेखन का महत्व कम से कम होगया है ।एक समय था जब पत्र बहुत ही महत्व पूर्ण था । व्यवसायीक पत्र तो उस समय में भी लिखे जाते थे,आज भी लिखे जाते है। मगर पारि्वारीक पत्र मित्रो ,परिचितो को पत्र प्रेयसी को प्रेम पत्र ये सब लोग भूल गये और भूलते जा रहे है।वर्तमान समय में फ़ोन, मोबाइल फ़ोन ,ई-मेल ,एस.एम.एस .ये सब मुख्य माध्यम बनगये है।
पत्र लेखन एक बहुत ही रचनात्मक काम होता था । व्यक्ती स्वयं अपनी एक शैली विकसीत करता था। प्रिय , आदरणिय ,पूज्य,अत्र कुशल तत्रास्तु , हम कुशल से आपकी कुशलता की कामनासे चलकर आपका अपना ,तुम्हारा ,आपका आग्याकारी तक सब कुछ मधुर मधुर लगता था ।अब इन शब्दो का स्थान ले लिया है -हेलो ,हाई और बाईबाई ने ;और कीपेड पर चलता अँगुठा ,इसी में पूरा हुआ सब कुछ।
पत्र लेखन सिर्फ़ समाचार पहुँचाने का माध्यम ही नहीं था ,अपितु इसका साहित्यीक महत्व भी होता था । पं.नेहरू जी ने पत्रो केमाध्यम से अपनी बेटी को जो कुछ लिखा वह डिस्कवरी आफ़ इंडिया के रूप मे सब के सामने है।ऎसे कई महापुरुषो के पत्र आज साहित्य की धरोहर है।
खतो किताबत का एक अलग ही आनंद होता था ।स्वीकरोक्ती का अच्छा माध्यम होता था पत्र लेखन ।गांधी जी ने बचपन में जो गलत किया , सीधे बताने का साहस न हुआ तो पिता को पत्र लिख कर सब कह दिया ।एक अच्छी विधा "पत्र लेखन " पर अब बिजनेस लेटर के रुप मे ही जीवित है ।
पहले मुहल्ले में जिस के घर ज्यादा पत्र और डाक आती थी ,वह व्यक्ती उतना सम्मान की द्रष्टि देखा जाता था । पत्र पत्रीकाओ में एक कालम होता था पत्र मित्र का । तस्वीर के साथ पता छपा होता था पत्र मित्रता के लिये ।लोग अनजान लोगो को मित्र बना लेते थे, पत्र लिख कर।
उस दौर के फ़िल्मी गानो में भी पत्रो का जीक्र होता था ।"खत लिखदे सावरियाँ के नाम बाबु ", "हम ने सनम को खत लिखा ", "फ़ूल तुम्हे भेजा है खत में" , "लिखे जो खत तुझे"ऎसे सेकड़ो गानो ने
पत्रो के गौरव को बढा़या है । डाकिया भी महत्व पुर्ण होता था ,उसका इन्तजार हर कोई करता था।"डाकिया डाक लाया , डाकिया डाक लाया । खुशी का पैगाम कहीं कहीं दर्द नाम लाया "उक्त गाना सचमुच चरितार्थ होता था । निदा फ़ज़ली साहब का एक शेर है - डाकिया बड़ा जादुगर , करता बहुत कमाल;
एक ही झोले में भरे, आँसू और मुस्कान,
इतने सुन्दर शेरो ,और काव्य रचना का आधार पत्र ही तो है। मगर अफ़सोस डाक खानो का काम कम कर रहे फ़ोन मोबाईल ने पत्र लेखन को हाशिए पर ढकेल दिया ।
पत्र ,पत्रिकाओ, समाचार पत्रो को भेजे जाने वाले पत्रो मेंभी कमी आयी है । आईपाड और एफ़ .एम. के ज़माने में , फ़रमाइशी पत्रो के माधयम से जाने ,जाने वाले झुमरीतलैया को लोग भूल रहे है।
वो प्रेमी ,प्रेमीका का छुप छुप कर पत्र लिखना , भेजना और पढ़ना सोचिये कितना रोमान्टीक होता था ।इस माध्य्म के चलते प्रेमी प्रेमीका ,पूरी तरह से मेच्योर हो जाते थे ;परिणीती विवाह तक ।
कक्षा तीन से छुट्टी के प्रार्थनापत्र से चल कर प्रेम पत्र तक का सफ़र बहुत ही सुहाना होता था । "कबूतर जा जा ,पहले प्यार की पहली चिठ्ठी " आदिम युग की बात है अब सीधा पूछा जाता है "व्हाट इस योर मोबाईल नम्बर " यही तो जेट एज है ।
गालिब ने कहा-
क़ासिद के आते-आते इक खत और लिख रखूं
में जानता हूँ जो वो लिखेंगे जवाब में.
शायद ,ये शेर अब सामयिक नहीं ।मगर शेर अच्छा लगता है। खुदा करे खतो-ओ-किताबत चलती रहे ,फ़ोन, मोबाइल फ़ोन ,ई-मेल ,एस.एम.एस . के इस दौर में ।ताकी अगली पीढ़ी भी जान सके पत्र लेखन की विधा को ।

बुधवार, 20 मई 2009

सब चलता है..........

हम भारतीय लोग ,हमारी अपनी कुछ विशिष्टताऎ है।राजनीति पर चर्चाऎ तो खुब करते है ,मगर वोट नहीं देते है । हम स्थानीय प्रशासन को खुब कोसते है ,व्यवस्था नाम की चीज़ नहींहै ,ऎसाहै वैसा है। गाँव ,नगर ,शहर में सभी कचरे की ,गन्दगी की दुहाई देते मगर हम खुद अव्यवस्था फ़ैलाते है ।अपने घर की सफ़ाई कर कुड़ा कचरा सीधा बाहर सड़क पर । "कोई बात नहीं मेरा घर तो साफ़ है"। नगरपालिका की खाली कचरापेटी गवाह बनती है इन सब की।सार्वजनिक स्थानो पर डस्टबीन्स का प्रयोग हमारी शान के खिलाफ़ है।
सिंगापुर , जापान की बाते की जाती है,वँहा सड़के काँच जैसी साफ़ सुथरी है ।ये तमाम बाते किजाती है इसी दरमीयान बातो के बीच मुँह का जर्दा पान सड़क पर ,दीवार पर किसी भी कोने पर आक थू। बना दिया सिंगापुर जापान इन्डिया सब का नक्शा एक बार में । कोई बीच में टोंके तो जवाब होगा सब चलता है यार। एक मुस्कान और बात ख्त्म।
कुत्ते और दुसरे जानवर पालेगें ,सड़को के किनारे गन्दगी करवाएगे ।फ़िर शहर की नगरपालिका को कोसेगें। देश ,देश की व्यवस्था यह सब हमारे आलोचना का विषय होगें। अपनी गाड़ी से जा रहे है , ट्रेफ़िक पुलिस ने रोका चेक किया ,कागज नहींहै ,हेलमेट नहींहै ,सीट बेल्ट नही लगाया , तीन सवारी जो भी अवैधानीक हो ;पुलीस के कर्मचारी को ऊपर की पँहुच का वास्ता देते है।कुछ ले दे के मामला निपटाने का प्रयास करते है।फिर वही बाते हमारे देश मे करप्शन कितना बड़ा हुआ है ।खुद गाड़ी कभी ठीक से नही चलाएगे मगर हम इंडियन में ट्रेफ़िक सेन्स नहीं है ।यह कहने से बाज़ नही आयेगें।
किसी सरकारी काम के लिये किसी दफ़्तर मे गये :मालुम चला की उस काम के पूरे प्रोसिजर मे दो माह का वक्त लगेगा ।तब संबन्धीत कर्मचारी अधिकारी को कुछ भेट इत्यादी से मनाने का प्रयास ,येन केन प्रकारेण अपना काम निकालना । बाहर फ़िर वही बातें देश में भ्रष्टाचार खुब बड़ गया है।बहुत खराब हालत है देश की ।
विदेशो की कहते है,वहाँ आदमी खुद कार्ड पंच कर पार्किगं टीकिट लेता सब कुछ व्यवस्थीत स्वत: ।हमारे यहाँ गाड़ी कही भी लगा दी क्रेन ने गाड़ी उठा ली । लगे सारी व्यवस्था को कोसने । खुद नही देखते की गाड़ी ठीक जगह और ठीक तरीके से पार्क नहीं की है ।
ट्रेन्स लेट ,डिब्बे साफ़ नही ,पानी नही मौखीक जमाखर्च होता रहेगा ।स्टेशन मास्टर या संबन्धीत अधिकारी तक शिकायत कोई नही पहुँचाता । रेल्वे और देश दोनो को कोसते रहेगें ।हर जगह देश में शिकायत एवं सुझाव का प्रावधान है , मगर हमे क्या ।
गाड़ी में पेट्रोल डलाते समय नाप और क्वालिटी का रोना रोऎगें वहाँ मोजूद कम्पनी प्रद्त्त जाँच और नाप सुविधा को नजर अन्दाज करे देते है ।
कोई अपराधी छवी वाला उम्मीदवार मैदान मे हो तो ,जनता उसे चुनके संसद ,विधानसभा ,न.पा. ,पंचायत कही भी बिठादेगी ।फ़िर वही चर्चा राजनिती गुंडो का काम है बहु बलीयो के बस की बात है।
देश मे फ़ेले अधंविश्वासो ,पिछड़े पन की बाते खुब सारी , साथ ही दरवाजे पर दुकानो पर निम्बु मिर्चि लटकाना हमारा प्रिय शगल है ।
किसी छोटे ने चालान जुर्माना इत्यादी भरा हो तो बड़े बुढ़े यह कहते नज़र आयेगें "तुम में जरा भी होशीयारी नहीं है , कुछ ले दे के बात खत्म करनी थी।कम मे काम होजाता ।ये चीजे कब सिखोगें"?
ऎतीहासिक इमारतो पर कोयले और पत्थरो से खुदे लैला मज़नूओके शिलालेख यह बताते की,हममे कितने अवेयर है ।ये इमारते खुद चिल्ला चिल्ला कर अपनी कहानी कहती है।
खुदा न खास्ता अगर किसी कोर्ट में मामला चल रहा हो तो अपने हिसाब से तारिखे बढवाने को कुछ नोट बढा कर ,तारीख बढ़वा ली।फ़िर भ्रष्टाचार का वही गीत गाते ।
जी हम स्कूल मे नैतिक शिक्षा पढ़ा सकते है ,अमल मे लाना व्यर्थ है। हर वर्ज़ना और वर्ज़ित को करना हमारा धर्म होता है । आज़ादी के बासठ साल के बाद भी हम व्यवस्थाओ मे कोई विशेष बद्लाव नहीं पाते है।साथ ही देश समाज ,व्यवस्था को कोसना ही हमारा धर्म , दायीत्व एवं प्रिय शगल है । कब तक हम अपनी लापरवाहीयो ,गलतीयो को सरकार ,प्रशासन ,नगर पालिकाओ पर थोपते रहेगें ।" सब चलता है " इस जुमले पर कब तक अमल करेगें ?आखिर कब तक?

बुधवार, 13 मई 2009

विमाता भी एक रुप है...........

ईश्वर की सर्वोत्तम कॄती माँ पर , मदर‘स डे के उपलक्ष्य में हजारो अभीव्यक्तियाँ लिखी गई ,पढ़ी गई ।जहाँ सुख है वहाँ दुख भी है।हर सिक्के के दो पहलू होते है ।जहाँ माँ है ,वही जिन की माँ इस दुनियाँ नहीं है, उन पर विमाता का साया है ।आपका ध्यान चाहूगाँ इस शब्द विशेष "विमाता " पर ।"विमाता " एक ऎसा शब्द जो धधकता रहता है,खुद अपनी आग तथा सौतेले बच्चो से डाह की आग में ।जहाँ माँ ईश्वरीय फ़रिश्ता है ; वहीं विमाता दण्डीत करने का माध्यम है विधी का। शायद पूर्व जन्म के बुरे कर्मो के दण्ड स्वरूप नियती से प्राप्त होती है विमाता । जैसे शब्द वितॄष्णा,विकॄती,विरक्ती,वैमनस्य ऎसे शब्दो के क्रम में खुद अपनी कहानी कहता शब्द है "विमाता " । जब हम बात करे विमाता की तो हमें समझना होगा शब्द वि + माता =विमाता ;विरक्त माँ उन बच्चो से जो उसके नही,उनमे विमाता की आसक्ती नहीं।सौतेली माँ ,दूसरी माँ ऎसे कैई शब्द प्रचलन में है विमाता के लिये । एक बात पर ध्यान दिलाना चहूँगा इस तरह के शब्दो में माँ जुड़ा होता है; जो शायद एक तरह से " माँ " का अपमान होता है ।"माँ " मधुर अनुभूति है तो विमाता प्रताड़ना है निश्चय ही। आप सभी सहमत नहीं होगें मेरी इस बात पर । कहा जाता है "जाके पैर न फ़टी बिवाई वो क्या जाने पीर पराई "।जिन अभागो की "माँ " बचपन मे गुज़र जाती है वै ढ़ोते इस शब्द को अपनी आत्मा पर ।
सत युग में श्रीराम ने विमाता कैकेयी के कारण प्रताड़ना सही दण्ड्कारण्य में रह कर । ध्रुव ढ़केला गया पिता कि गोद से । धीवर पुत्री ने विमाता बनने से पुर्व देवव्रत को भीषण प्रतिग्या कराली वे इस तरह भीष्मपितामह हुए । सत युग से कलयुग तक यही कहानी दोहराई गई और दोहराती जाती रहेगी। फ़िल्म सरगम का वह द्रष्य सभी को याद होगा । गुँगी नायीका ,जो नॄत्य कर रही है;के पैरो पर जलती लकड़ी से मारती पैर जला देती है ,अंगारे बिछा देती है;यह माँ सौतेली है।अमर प्रेम फ़िल्म के छोटे बालक पर ज्यादतीयाँ करती ,अत्याचार करने वाली माँ , दूसरी माँ है।
जो स्त्री कोमलता ,कोमल भावनाओ का परिचायक होती है;वह इतनी क्रुर,क्रुरतम क्यो होजाती है।शायद काम्पलेक्स है;वह जो लड़की जो कुवाँरी है ,एक विवाहीत पुरुष जो एक दो सन्तती उत्पन्न कर चुका है ; के साथ जीवन को शेयर करना होता है । तथा पिछली पत्नि की बनी बनायी छवी को छीन्न भीन्न करना होता है।यही सब मनोविग्यान काम करता है ,दूसरी सोतेली माँ मे ।शादी के तोहफ़े के रूप में प्राप्त बच्चे ,विमाता को इसलीये भी नही भाते,क्योकी उसने उन बच्चो कि प्रसव पिड़ा को नहीं भोगा है । दर्द की सहभागीता नहीं तो कोई साहनूभुति नहीं। या शायद मरी सौत के डाह से तपते कलेजे पर सौतेले बच्चो के ममत्व की बुँद पड़ने से जैसे ;तड़कता है ठंडा प्याला ,वैसे ही चटक जाती है मामता ...खो जाता है ममत्व । प्राकट्य होता है विमाता का ।और उनके स्वयं माँ बनने के बाद अत्याचारो और प्रताड़नाओ के इपिसोड्स और बड़ते जाते है । शायद यह प्रकॄती भी है।जैसे प्रकॄती मे नर पशु , नरपशु को मारडालता है,वैसा ही कोई भय सताता है नीज सन्तती के लिये विमाता के मन में।साथ ही उसे अपने नीज बच्चो के पारिवारीक संपत्ती पर हक को ले कर भय होता है ,शंकाए होती है।तभी विमाताए वेम्प बन प्रथम पत्नि की संतत्ती को प्रताडित करने के तरीके ढ़ुडंती रहती है ।
वह पुरुष जिसने ब्याह किया है दुसरी बार , अपनी नई पत्नि के आगे मयूर नॄत्य के इलावा कुछ करने की चाह नहीं रखता ।उसकी दूसरी पत्नि का सच ही उसका सच होता है ।काम काफ़न्दा उसके भी गले है ।उसे पिछली नही आगे की सोचनी है।वह सोप चुका होता है अपना् मन मस्तीष्क पुर्ण रुपॆण अपनी नई पत्नि को ।शायद ही एसे लोग कभी इस तन्द्रा से जागे ।
अखबारो मे छपते रहे है छपते रहेगें ये किस्से -संपत्ती के लिये विमाता ने हत्या करवाई। लड़की को कोठे पर बेंचा । साथ ही घर के सारे काम करवाना ,भुखा रख्नना, मारना पिटना,जली कटी सुनाना ,जलाना,रस्सी से बांधना ऎसी बाते प्राय: पढ़ने सुअनने को आती है ।क्या यह मन गड़न्त होती है ?ना जहाँ धुआँ वहाँ ......आग! साहित्य भी प्रमाण है।
यह सच है की ,प्रसव मे ,दुर्घटनाओ मे ,कलह की परिणीती आत्महत्याओ मे विवाहित महिलाओ की मॄत्यु की एक दर सहज ही निश्चित है और उसी दर के आधार पर विमाताओ का एक बड़ाप्रतीशत भी ।
घरेलू आतंअकवाद का पर्याय ये विमाताए मातॄ विहीन बच्चो के,हक ,व्यक्तित्व ,खूबीयो,अच्छाईयो का हरण मर्दन कर उन्हे बोन्साई बनाने से बाज नहीं आती। इसके बाद भी तनाशाही हिटलरशाही के बल पर भुगतभोगी पिड़ीत बच्चो के मन पर निरंतर दरारे डालने ,चोट पहुचाने का क्रम जारी रहता है।
यहाँ मैं एक बात और बतलाना चाहूगाँ।विमाता का लेवल लगी कोई माँ सचमुच उन बच्चो से प्यार करती है;जो उसके नहीं है; तो हमारे समाज ,विधी ,ईश्वर के द्वारा लगाए गये ठप्पे से कई बार सच मे उसका ममत्व दब जाता है विमाता शब्द मे। शायद यह सबसे बड़ी विड्म्बना है विमाता शब्द की ।
जहाँ बहुत छोटे बच्चे होते है ,माता ,विमाता का भेद नहीं समझ पातेहै; मगर जो समझते हैऔर समझचुके है ,उनके लिये विमाता सात जन्मो तक भी " माँ " नहीं हो सकती ।यही शाश्वत सत्य है।

शनिवार, 9 मई 2009

"माँ"-हर दिन तेरा........

" माँ " यह एक सिर्फ़ शब्द नहीं। "माँ" स्पदंन है ह्रदय का । माँ की धड़कन ,बच्चे की धड़कन नौ माह तक एक ही होती है । जब जनमता है शिशु , विलग किया जाता है दोनो को । नाल काट दी जाती है, मगर फ़िर भी जीवन पर्यन्त वह जुड़ाव होता जो कभी अलग नहीं किया जासकता है ।
जब भी "माँ" शब्द उच्चारीत होता है , शब्द के अनुस्वार से साँसो में जो अनुनाद उत्पन्न होता है;पुलकित कर देता है ,मन को, रोम रोम को । माँ वीणापाणी ने वीणा के तारो को झनकृत कीया हो एसा मधुर शब्द है" माँ "।
जब मालिक ने इन्सान को बनाया और उसे दुनियाँ में भेज ने को तत्पर हुआ तो फ़रिश्तो ने पूछा इसे अकेले ही दुनियाँ में भेजोगें। मालीक ने कहा नहीं, फ़रिश्ते के साथ । फ़रिश्तो ने पूछा-"कौन होगा वह फ़रिश्ता ,जो इस के साथ जाऎगा"? जवाब मिला ......."माँ"!
धरा की विशालता और देने काभाव है,"माँ"।शायद इसी लिये नदीयों को भी हम माँ कह के बुलाते है।जो पालती रही अपने किनारो पर सभ्यताओ को ।
शब्दो में नहीं व्यक्त की जा सकती है अनूभुति । गीतकारो ने ,कवियो ने ,शायरो ने "माँ " क्या है इसे व्यक्त करने की पूरजोर कोशीश की है ;पर फ़िर भी सभी आयामो को व्यक्त नहीं कर सके ।"माँ" उससे भी कही आगे है । मगर फ़िर भी वो गीत ,कविता ,नज़्मे,शेर अच्छे लगते है ; जिनमे माँ को चित्रीत किया गया हो ।जैसे माँ भाती हर एक को, वैसे ही भाते वो गीत ,वो नज़्मे ,वो शेर जिस में "माँ"शब्द है।
सारी दुनिया माँ के आँचल मे सीमट आती है।जब सारी दुनियाँ बैगानी हो जाती है ; तो अपनी होती सिर्फ़ "माँ"। बचपन को सहेजती ,किशोरावस्था को प्रवाह देती ,युवा वस्था में दिल की हर बात को समझती है सिर्फ़ "माँ"।इस "माँ" से मीठा और फ़लदायक कोई शब्द दुनियाँ में नही ।
"माँ" कि सत्ता और महत्ता को मनुष्य ने अनादि काल से जाना और पूजा है ।सनातन धर्म में "माँ"के सभी रूपो ,आयामो को पूजा है । दुर्गा सप्तशती प्रमाण है ।"या देवी सर्व भूतेषु मातॄ रुपेण संस्थीता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम :"। यही माँ का रूप,असंभव को संभव करता।अपने बालको का रक्षण करता ।मदर मेरी भी इससे अलग नही ।
"माँ"खुद गीले में सो कर बच्चे को सुखे मे सुलाती । खुद न सोती ,बच्चे कि निन्द न हो तो चिन्तीत हो जाती । तभी तो मन कहता ’ मेरी दुनियाँ है माँ तेरे आँचल में ’ ।माँ का आँचल सारा आकाश ओढ़े सा लगता है ,जब छुप जाते है माँ के आँचल में।
मनुष्य का मनोबल है माँ, आत्मा का संबल है माँ ।
नीड़ मे चिड़िया के पंखो के नीचे बैठे चूज़ो ने पुछा "माँ आकाश कितना बड़ा है "?
"तुम्हारे पंखो से छोटा " माँ ने कहा । यही मनोबल देती है माँ ।
मनुष्य क्या भगवान को भी भाया माँ का स्वरूप ,माँ का आँचल तभी तो लिया राम , कॄष्ण का अवतार ।
"कुपुत्रो जायते क्वचिदपी कुमाता न भवती" इस पंक्तिमें पूरा दर्शन छुपा है। पुत्र कुपुत्र हो सकते है पर माता कभी कुमाता नहीं होती।इस धरा पर शायद ही कोई ऎसा मनुष्य या जीव होगा ,जो माँ की सत्ता को नकार सके ।
मदर्स डे तो केवल व्यक्त करने का तरीका है। हर दिन माँ को समर्पित रहे , हर दिन मदर्स डे । शायद यही सब है ,जो कभी नवरात्री मनाने वाले को,मदर्स डे मनाने से नहीं रोकाता ।
और अन्त में "माँ" से कभी ना बिछड़े कोई जीव धरा पर।"माँ"के विछोह मे कोई आँख की कोर ना भीगे ;यही हम दुआ करे।
"वो कौन सी चीज़ है , जो यहाँ नहीं मिलती . सब कुछ मिल जाता है, लेकीन माँ नहीं मिलती"।

गुरुवार, 7 मई 2009

नीति विहीन राजनीति...........

चुनावो का दौर निपट ने को है।आम जन चुनाव प्रचार के दौरान ,नेताओ राजनेताओ के तमाम उद्दगारो से वाकिफ़ हुए ।कहीं लोक लुभावन बाते ,तो कहीं ड्रेगन की तरह आग उगलते विभिन्न दलो के राजनैता ।इस दौर मेंछीटा कशीं से पूर्ण चरित्र हनन तक सारी प्रक्रियाए हुई। कहीं खानदानो की विरुदावली बाची गई , तो कहीं वन्शो के अनुवान्शिकी गुणो का बखान । अपने नेताओ के लिये सुन्दर कथन ,विरोधीयो के लिये कहे शब्द , पिघलते सीसे के कान मे उन्डेले जाने जैसे ।
मर्यादा राजनीति मे प्रमुख शब्द, इस शब्द की सभी दुहाई देते । और करते चलते अमर्यादीत आचरण । इस दौर मे सभी, राजनिती के स्तर गिरने की बात करते है । यह हुआ भी है । पोलिटिकल लोगोके, कथनो वक्तव्यो, जो विभीन्न माध्यमो से हम तक पहुँचते है । उन मे मुल्यो के हास की बात साफ नजर आती है। जयशंकर प्रसाद के अनुसार "साहित्य समाज का दर्पण है "; वैसे ही जो घट रहा है वही अखबारो मे टी वी चेनल्स व साहित्य ,फ़िल्मो मे दिख रहा है।
आज जब भी पुराने नेताओ की बात की जाती है ;तो उसके साथ प्रकट होता है ,उनका तेजोमय ओरा ।तमाम मानवोचित गुणो के साथ ,नैतिकता ,ईमानदारी ,सादगी सहज ही उभर आती है उन तेजोमय चरित्रो मे। जे.पी. तथा आचार्य कॄपलानी जैसे लोगो के बाद मूल्यो और सिध्दातओं का दौर खत्म हुआ सा लगता है।
क्या हमारे समाज मे पहले की अपेक्षा ,कहीं शिक्षा या जाग्रती मे कोई कमी आई? जी नही आज के दौर मे हमारा समाज विकास के कई सौपान चढ़ चुका है।पुराने दौर में जहाँ स्नातक शिक्षा की व्यवस्था कुछ ही स्थानो पर थी ।शिक्षा का प्रसार कम था।वहाँ इस दौर में हर तहसील स्तर पर स्नातकोत्तर शिक्षा की व्यवस्था होचुकी या की जा रही है।साक्षरता का प्रतिशत काफ़ी बढ़ा है ।समाज में हर तरह की अवेयर नेस है।महा विद्यालयो में राजनिती विषय पर बड़े काम हुए ।इस विषय पर काफ़ी शोध हुऎ,बड़ी बड़ी थीसीसे लिखी जा चुकी है।बड़े बड़े डाक्टर ,पंडित इस विषय के हमारे पास उपलब्ध है,मगर व्यवहारीक तौर पर इस का कोई उपयोग नहीं।वही अब छोटे छोटे गाँवो ,कस्बो तक अग्रेंजी माध्यम के स्कूल ,कम्प्युटर शिक्षण व पर्सनालिटी डेवलप्मेन्ट कि कक्षाएँ होती है। वहीं धार्मिक चेनल्स की बाढ़ ; इन पर धर्म गुरू लोग , जीवन , धर्म ,कर्म ,राजनीति सभी का मर्म समझाते नज़र आते है ।आप खुद ही देखीये कितना परिवर्तन ।आदमी, आदमीयत के विकास की हर सुविधा मौजूद है।
मगर देश का दुर्भाग्य; नेताओ की वर्तमान पीढ़ी जो नेतृतव मे समाहित आधार भूत गुणो से रिती है तभी उनके आचरण में कहीं भी सिध्दातों, मुल्यो का नाम नहीं ।राजनिती में से निती का हास। सिर्फ़ और सिर्फ़ सत्ता के लिये राजनीति ।
आज गाँवो ,कस्बो ,शहरो मे नेताओ की नई पौध शुरू होती है;वह अवैध अतिक्रमण को स्थानीय निकायो से महफ़ूज रखती है ।भूमियो पर कब्जाऔर उसका रक्षण।विरोधीयो का हिन्सक तरीके से निपटान ।अनीति से कुछ भी अर्जन करना ।ईमानदार सरकारी कर्मचारीयो से कुछ् भी सही गलत करवा लेना। ये सब करने के बाद प्रशिक्षु ,राजनीति के" गुरू मन्त्र "से दिक्षीत हो जाते है।और शुरू हो जाता है राजनैतिक जीवन ।
मर्यादा पुरूषोत्तम राम के अनुयाईयो में कहीं मर्यादा नहीं ।गाँधी के गुण गाने वाले .....गाँधी के दर्शन से कितनी दूर है।लोहिया सिर्फ़ किताबो मे है । कब तक रहेगी देश की बाग डोर ऎसे हाथो में। पुरानी पार्टीयो के बरगद ,क्षैत्रीय पार्टीयो की खरपतवार क्या "वास्तवीक नायको "को कभी जमीन देगी जो बदलाव की बयार ला सके ? इस संक्रमण काल मे शायद असंभव सा लगता है।हम और हमारा समाज बैठा रहेगा किसी मसीहा के इन्तजार मे जो बदलाव कि बयार ला सके। सोचते रहेगें "वो मसीहा आऎगा" "वो मसीहा आऎगा"’।

शनिवार, 2 मई 2009

ये कैसा हमारा लोकतंत्र......!


इन दिनो चाह कर भी दूसरे विषयो पर,ध्यान नहीं जाता। सभी के दिमाग मे सिर्फ़ एक ही बात चल रही है; की अगली सरकार किस की होगी ? किस पार्टी की सीटे सब से ज्यादा होगी? किस पार्टी कि सरकार बनाने मे अहम भूमिका होगी? "कौन होगा प्रधान मन्त्री" ?क्या बनने वाली सरकार स्थायीत्व वालीहोगी ? यही सब प्रश्न आम आदमी के मानस को मथ रहे है ।
इस दौर मे पन्द्रहवी लोक सभा के लिये निर्वाचन के तीन चरण निपट चुके है ।मतदान का प्रतिशत काफ़ी कम रहा ; अमुमन पचास से दो तीन प्रतिशत ज्यादा होगा ।इस देश की जनसंख्या एक अरब तीस करोड़ के लगभग है । इस मे कुल मतदाताओ की संख्या इसकी आधी ।चुनाव मे वोट देने वाले इस के भीआधे ।इन आधे मतदाताओ के द्वारा चुने प्रत्याशीओ की कुल सख्यां से किसी भी पार्टी को पूर्ण ,स्पष्ट बहुमत प्राप्त हो ऎसी संभावना कम ही है।आखरी चरण के चुनाव के पहले और बाद भी सभी चैनलो और अखबारो में जोड़ तोड़ के गणित और संभावनाओ पर चर्चा चल रही है ।
अपने अपने सिध्दान्तो और विचारधारा की दुहाई देने वाली पार्टीयो में किस के साथ लाभ किस के साथ हानी;इन्ही सब विषयो पर चिन्तन चल रहा है ।"जिस मे हो दम उसी के साथ हम" जिनका सूत्र वाक्य है ,वे सत्ता का सुख पाने के खयाल से खुश है।
ऎसे मे, कुछ प्रश्न सहज ही सामने आते है।क्या क्षैत्रिय पार्टीयो का केन्द्र की सरकार हेतु ,अपने प्रत्याशी ओ को चुनाव लड़वाना ठीक है ? संख्या के आधार पर दो या चार सांसदो के साथ , सरकार मे अपनी भूमिका खुद तय करना क्या उचित है ? किसी भी विषय पर सरकार का शक्ति परिक्षण होना और एक मत पर सरकार का गिरना क्या उचित है? संख्या के खेल में हार्सट्रेडिंग ,अपनी शर्तो पर समर्थन देना , और जब चाहा वापसी की बात ,क्या यह उचित है ?शर्तो केसाथ मन्त्री का पद कीचाह, क्या यह लोकतन्त्र की मूल आत्मा का हनन तो नहीं?
इन सब प्रश्नोके उत्तर मे सिर्फ़ यही बात सामने आती है की; राष्ट्रीय स्तर की पार्टीओ ने अपनी लोकप्रियता खोई ,अपनी साख को गिराया है ।आम मतदाता के मानस से अपनी अच्छी छवि को मिटाया है ।परिणाम क्षेत्रीय पार्टीयो ने अपना स्थान बनाया।
निर्वाचन आयोग के द्वारा क्षैत्रीय पार्टीयो के समक्ष यह प्रावधान हो की वे सारे देश में अपने उम्मीदवार खड़े करे और एक निश्चीत संख्या मे सीटो को जीते , अन्यथा उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। जब यह दबाव होगा तो क्षैत्रीय पार्टीया स्वत: अलग हो जाएगी। यह हो तो कैसे हो ,किसी भी संवैधानीक संशोधन के लिए दो तीहाई बहुमत आवश्क है।
एक प्रश्न मुझ जेसे,कई लोगो के मन मे हमेशा चलता है की ;पूरे देश के कुल वोट मे से सबसे ज्यादा वोट प्राप्त करने वाली पार्टी विपक्ष मेंबैठती है , और उस से कम वोट पाने वाली पार्टी जोड़ तोड़ कर सत्ता में। किसी एक क्षैत्रीय पार्टी के मतदाता देश के तमाम मतदाताओ पर भारी कैसे हो जाते है ? तो यह जनता की कैसीचुनी हुई सरकार है ? क्या हमारा कथित लोकतन्त्र बिमार नहींहै ?
तमाम बुद्धिजिवी वर्ग ,राजनैताओ , तथा समाज के हर वर्ग को विचार करना होगा ,पहल करनी होगी।क्षैत्रीय पार्टीयो को अपनी राजनिती अपने क्षैत्र के लिये ही करनी होगी।केन्द्र मे बाय पोलर सिस्टम हो ,इस पर सभी छोटी पार्टीयो को सहमत होना होगा।
वर्तमान मे हमारी प्रणाली में जितने दोष है ;उन्हे दूर करने के लिये संशोधन किये जाए । मगर यह कैसे हो? क्या यह संभव है ?
जी;हाँ यह तभी संभव है,जब हर आदमी को जोड़ा जाए । हर वो आदमी जो ,टी वी शो के रेन्कीग केलिये एस एम एस करता है और आम चुनाव का बहिष्कार करता है ;.स्थानीय मुद्दो पर ;ऎसे वोटर को जोड़ना होगा चुनाव से । हर जो यह कहता है की मेरे अकेले के वोट से क्या होगा? उसे भी साथ मे लेना होगा।वोट संग्रहण की विधी {चुनाव }मे भी बदलाव की आवश्कता है । हर वोट जहाँ हो वही से जोड़ लीया जाए।एसी प्रणाली विकसीत की जाए , तभी बदलाव होगा । ।तभी सही मायनो में "लोकतन्त्र"होगा ।

सोमवार, 27 अप्रैल 2009

एक जूता ऎसा भी

" जूतयाई दिया ,जूतम पैजार ,जूतम मार, बिना जूते खाऎ अक्ल नहीं आयेगी,मियाँकि जूती मियाँ के सर" ये ऎसे शब्द समूह है जो वर्षो से मनुष्य वास्तविक प्रयोग तथा भाषागत हिंसा के लिये काम मे लेता रहा है।पिछले दिनो इराक के एक पत्रकार "मुन्तज़र ज़ेदी "ने तत्कालिन अमेरिकन राष्ट्रपति "बुश" पर जूता फ़ेका ।वह जूता विरोध दर्शाने के तरीके मे सब से ऊपर जा बैठा।
विरोध दर्शाने के सभ्य तरीके पुराने हो गये।सविनय अवग्या,सत्याग्रह ,विरोध मे मानव श्रंखला बनना , काला फ़िता लगाना ,हाय हाय के नारे लगाना ,अन्शन,धरना सब पुराने हुए ।सीधा ध्यान आकर्षीत करने वाले तरीको मे आ गया सबसे ऊपर"जूता फ़ेकना"। जूतो के दिन फ़िरे ,पैरो से उछल कर ,किसी सम्मानिय व्यक्ति के सिर पर ।इराकी पत्रकार को तो सजा हुई।मगर हमारे यहाँ पर चुनाव के समय पी.चिदम्बरम पर जूता उछाला गया तो आड़े आये चुनाव ,पार्टी कि छवी तथा वोट बैंकँ सभी । मुस्करा कर माफ़ करने के अलवा कोई विकल्प न था , बल्की बाध्यता थी।
लोकप्रियता की चाहत किसे नही ।जिन पर उछाला गया जूता ,उन्होने लोकप्रियता के लिए माफ़ किया ।अब जूता फ़ैकने् वालो ने आल इन्डीया फ़ेम के लिए ,जेसे काँच कि गोलियो से निशाना साधने के लिये एक दूसरे को टकराते है,वैसे हि दोनो जूतो ,चप्पलो को टकरा कर निशाना साध कर ,उल्ला जमा कर दिया, उछाल कर ।टी वी केमरे ,पत्रकार ,फ़ोटोग्राफ़र लगे सब "जूता साधक "को कवर करने। अगले दिन सुर्खीयो मे खबर।
चुनाव के मौसम मे - नेता ,पार्टी सब जूता फ़ेकने वाले के लिये दरियादिली दिख लाते और माफ़ करते चलते।"फ़ेकने वाले हिम्मत जूटाने" के लिए सुरापान करते और दें फ़ेक कर।बोल "सुरा मरद की जै"।
क्या यह सामाजिक बदलाव है। या नेताओ के अभिनेताओ के दिन भरने का संकेत या चेतावनी है की अब भी सम्भल जाओ ,वर्ना सचमुच जनता जूते मारेगी ।यह भी हो सकताहै की आने वाले समय मे"’अंतर्राष्ट्रीय जूता फ़ेको दिवस "भी मनाया जाए।
क्या नेता इसके दोषी नही ?मर्यादा तोड़ने पर सजा तो होना लाजमी है।क्या यह वोटो कि राजनिती नहीं हुई?या जो भी हो ;मगर आगे आने वाले समय के लिये जूता मारने वाली नई पोध को सिन्चीत किया ।परिणाम पी.एम .तक कि सभा तक मे जूता ।
युही चलता रहेगा जूता पुराण ;मगर एक किस्सा यह भी "एक बार ईश्वर चंद विद्यासागर " कोईनाटक देख रहे थे ।नाटक के द्रष्य मे खलनायक महिला पात्र को प्रताड़ीत कर रहा था , नाटक के तारत्व मे डुबे विद्यासागर जी को बहुत क्रोध आया, मुठ्ठीयाँ भीच गई ।अगले पल निकाला जूता ,दिया खलनायक पर फ़ैक ।खलनायक काचरित्र निबाहने वाले ने उस जूते को अपना पुरस्कार समझ कर सिर से लगाया । और कहा मेरे अभिनय मे असर है तभी तो"विद्यासागर जी " यह जानते हुए भी की यह नाटक है , फ़िर भी मेरे चरित्र से नफ़रत कीऔर यह जूता फ़ेका ।यह मेरे अभिनय का पुरस्कार है ।"सच वह जूता उसका पुरस्कार था"।

शनिवार, 25 अप्रैल 2009

यह पहल हो....!

अभी तक निपटे निर्वाचन के दो चरणो मे मतदान काप्रतिशत काफ़ी कम रहा।विचारणीय प्रश्न, यह है ;की आज के समय मे जब आम आदमी संचार क्रांती के माध्यम से शीघ्र सभी मुद्दो से ,घटनाओ से, प्रक्रियाओ से अवगत होता है।सुदूर गाँव मे भी सभी माध्यमो से लोग छोटी से छोटी घट्नाओ को जान लेते है।शहरो की तो बात ही क्या है ।
मगर आज भी मतदान का प्रतिशत कम होना इस बात का परिचायक है की आज भी समाज मे जाग्रती नहीं आयी ।सन १८५७ मे लोगो ने क्रांती के प्रसार हेतु रोटी ,कमल जैसे प्रतीक माध्यमो का सहारा लिया। आज के समय मे टीवी,रेडिओ ,मोबाईल फ़ोन ,एस. एम.एस.,इन्टरनेट इतने उन्नत माद्यमो के बावजूद जाग्रती कि लहर दिखाई नहीं देती।
एक अभीयान पल्स पोलीयो जिस मे हर बच्चे को दवा पिलाना जब ध्येय बनाता है; तो हर माद्यम से लोगो को जाग्रत किया जाता है ।रेल्वे स्टेशन ,बस स्टेंड हर जगह जा कर दवाई पिलाई जाती है। शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कीया जाता है।
तो क्या हमारे समाज कि कमजोरी ,"मतदान नहीं करना है"। इस बिमारी ,इस कमजोरी के इराडिगेशन के लिये कोई सशक्त अभीयान नहीं चलाया जा सकता। जो विग्यापन इत्यादी चलाए जाते है वे पर्याप्त नहिं है ।चुनाव के पूर्व सरकार ,समाजिक संस्थाऎ तथा पूरेचौथा स्तंभ को पुरजोर तरीके से "सभी मतदान करे" ऎसा अभियान चलाया जानाचाहिये । मतदान नहीं करना एक बिमारी है ।क्यो नही किया जाता इस बिमारी का उपचार ? नतिजन कमजोर सरकार और स्पष्ट जनाधार नहीं पाए लोग सत्ता पक्ष में बैठ ,अपनी मनमानी करते है।
संचार के सभी माध्यमो से यह बात समाज के प्रत्येक आदमी तक क्यो नहीं पहूँचती की,स्थानीय मुद्दो के लिये केन्द्र मे बनने वाली सरकार के मतदान की उपेक्षा करना,बहिष्कार करना गलत है ।बल्की समाचार पत्र इन खबरो को प्रमुखता से छापते है की ,फ़लाने वार्ड के लोगो ने ,फ़लाने मुहल्ले के लोगो ने,फ़लाने गाँव केलोगो ने सड़क ,बीजली , पानी के मुद्दो पर मतदान का बहिष्कार करने क ऎलान किया, क्या यह ठीक है ?
मिडीया ,सरकारी ,सामाजिक संस्थाओ ,कार्पोरेट ,फ़िल्मी कलाकार, खिलाड़ीयो सभी को आमजन को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करना होगा।जब चलित विद्यालय ,चलित ए.टी .एम. ,चलित पोलियो दवा के बूथ ,चलित दवाखाने हो सकते है, तो चलित चुनाव केन्द्र क्यो नहीं? चुनाव प्रक्रिया कई चरणो मे होती है; तो मतदान दो या तीन दिनो तक क्यो नहीं?
हर मतदाता के मत कि कीमत है ; समझना ,समझाना होगा ।निर्वाचन प्रक्रिया मे बदलाव कर; हर वोट को संग्रहीत करना होगा।समग्र जन जाग्रती होगी, उसी दिन यह सही मानो मे निर्वाचन होगा ।
एक नयाबदलाव हो । काश यह पहल हो ।

गुरुवार, 23 अप्रैल 2009

एक पत्र प्यारा सा

दोस्तो अपनी कही ,आपकी सुनी तो अनवरत चलती रहेगी।मगर आज जो मे कहना चाहता हूँ वह एक ऎसा पत्र है ,जिसकी भावना मन को छू लेगी,और आप भी अपने बच्चे के शिक्षक से यही सब बाते कहना चाहेगें। यह पत्र अब्राहमलिंकन ने अपने बेटे के शिक्षक को लिखा था ।एक मित्र से हिन्दी अनुवाद प्राप्त हुआ था । आप भी पढ़े,आपको भी पसन्द आएगा।
अब्राहम लिंकन का पत्र उनके बेटे के शिक्षक के नाम.
---------------------------------------------------------------------------
श्रध्देय, गुरूजी
उसे सिखाएं
सभी लोग न्याय प्रिय नहीं होते
नहीं होते सभी सत्यनिष्ठ
मगर,
संसार मे दुष्ट होते है
तो आदर्श नायक भी;
होते हैं घाघ दुश्मन,
तो संरक्षण देने वाले दोस्त भी ।
मैं जानता हूँ-
सारी बातें झट्पट सिखाई नहीं जातीं,
फ़िर भी हो सके तो उसके मन पर अकिंत करें
पसीना बहाकर कमाया गयाएक पैसा भी,
भ्रष्टाचार से मिली संपत्ति से मूल्यवान होता हैं।
पराजय कैसे स्वीकार कीजाए
यह उसे सिखाएं,
और सिखाएं विजय संयम से ग्रहण करना।
आप मे शक्ति हो तो
सिखाएं उसे ईर्ष्या-द्वेष से दूर रहना
और कहे गुण्डोसे मत डर,
उन्हें झुकाना ही पुरूषार्थ है।
आप करा सकें तो उसे,
पुस्तकों के आश्चर्य लोक की सैर अवश्य कराएं.
किन्तु इतना समय भी दें कि वह देखे-
पक्षियों की आसमान तक उड़ान,
सुनहरी धूप में उड़ने वाले भ्रमर,
और हरी-भरी पहाड़ीयो के ढ़ालों पर
डोलने वाले छोटे -छोटे फ़ूल।
विध्यालय में उसे मिलनेदें-
यह सबक -
धोखे से प्राप्त सफ़लता की अपेक्षा
सत्कार्य में प्राप्त असफ़लता भी श्रेयस्कर है।
अपनी संकल्पना , अपने सुविचार,
इन पर उसका दृढ़ विश्वास रहे ।
सत्य के पथ पर भले ही दुनियाँ उसे गलत कहे;
फ़िर भी उसे बताएं
वह भले लोगों के साथ भला रहे और दुष्टो को मज़ा चखाए.
मेरे बेटे को ऎसा मनोबल देना
कि वह भीड़ का अनुसरण न करें ,
किन्तु जब भी सब एक स्वर में गाते हो ;
वह उन्हें धैर्य से सुने ,और उसे यह भी बताएं-- सुने सबकी,
पर छान ले उसे सत्य की छलनी से
और छिलके फ़ेंककर केवल सत्य ही स्वीकार करे।
उसके मन पर मुद्रांकित करें-
हँसता रहे ह्रदय का दुख दबाकर,
पर कहें उसे--
परपीड़ा पर आँसू बहाने में, लज्जित न हो ।
आँसूओं मे शर्म की कोई बात नहीं ;
उसे सिखाएँ- तुच्छ लोगो को तुच्छ माने
और चाटुकारों से सावधान रहे ।
उसे यह अच्छी तरह से समझाएं कि;
करे वह भरपूर कमाई,
ताकत और अकल लगा कर .
परन्तु कभी न बेचे ह्रदय और आत्मा को ।
धिक्कार करने आए तो,
उपेक्षा करना उसे सिखाए ; और मुद्रित करें उसके मन पर ,
जो सत्य और न्याय पूर्ण लगता हो,
मुकाबला करे असत्य का डट कर ।
ममता से पालन कीजिएं पर ,लाड़ मे न बि्गाड़े उसे;
बिना आग में तपे-झुलसे, लोहा फ़ौलाद नहीं बनता ।
उसे सिखाएँ--
देश हित में अधीर ,बैचेन होने का धैर्य,
और रह सके वह निश्चल यदी फ़हराना हो शौर्य पताका ।
और भी एक बात बताते रहें उसे,
हमारा दॄढ़ विश्वास हो स्वयं पर ,
तभी हो सकेगी, उद्दात्त श्रध्दा मानव जाति पर ।
क्षमा करें गुरूजी;
मैं बहुत कुछ लिख गया हूँ,
काफ़ी कुछ माँग रहा हूँ,
पर देखें हो सके तो उतना करें,
मेरा बेटा बहुत ही प्यारा ,
होनहार है वह..।
शायद ,आपने पहले भी पढ़ा हो,यह आशा है कि फ़िर पढ़ना भी अच्छा हि लगेगा ।

गुरुवार, 16 अप्रैल 2009

ए शमा तेरी उम्र इक रात तय आई है,

युं तो जीने के लिये लोग जिया करते है:
लाभ जीवन का नहिं फ़िर भी लिया करते है;
मृत्यु से पहले भी मरते है हजारो लेकिन-
जिन्दगी उनकी है जो मर मर के जिया करते है,
मित्रो, जिन्दगी एक ऎसा शब्द ,जिसमे बन्धे है हम सभी।अमुमन सभी को कई बार एसा मह्सूस होता कि हम क्यो जिये जारहे है।एक रुटिन है; उसी मे बन्धे चलते चले जारहे है।जो पाने कि चाहत है उसे पाया फ़िर भुल गये।जो चाहा नहि पाया,मायुस हुए।फ़िर भी सफ़र जारी है; मुकाम मौत है।इस सफ़र के कई अच्छे ,बुरे पडाव है।अच्छी यादे सुहानी लगती है।ऎसे पल जो आये जिन्दगी मे जो परेशानी ,खीज,दर्द ,तकलीफ़ ले कर आये । उन पलो कि यादे ही हमे आज भी बैचेन कर देती है।ये बैचेनी हि तो मर मर कर जीना है। इन सब से गुजर कर कुछ लोग अपने ऊपर एक आवरण चढा लेते है; संजीदगी का। बकौल किसी शायर के ;
आज तक क्या हमारा हुआ;
दर्द मे ही गुजारा हुआ:
टुट्ते हि गए आसरे’
आँसुओ का ही सहारा हुआ।
साथ हि एक गाने कि एक लाइन;"उन आँखो क हँसना हि क्या,जिन आँखो मे पानी ना हो"। सुख दुख,धुप छाँह सब अन्योन्याश्रीत है। जहाँ तक मैनें देखा है जिन्दगी को, कितनी भी विशाक्त घडी हो ;बडी बैशर्मी से मुस्कुरा देती है जिन्दगी। तो फ़िर दोस्तो
आज से हि संजीदगी छोड दि जाये; और उस तरह जीया जाये ,जैसे जीया वह चिनी फ़किर ।कहानी सुनी है हम ने-वह जब तक जीया लोगो को हँसाता रहा। मृत्यु का समय आया तौ उसने मजाक किया ।अपने शरिर से फ़टाके बाँध लिये ।लोगो से कहा मुझे एसे हि जला देना।गाँव के लोग बडे संजीदा ,गम मे डुबे चिता को आग लगाई ;
धुम धडाम होने लगी।मातम मनाते लोग हँसने लगे ठ्हाके लगाने लगे।उसने मर कर
भी लोगो को हँसाया।हमे भी अपनानी होगी यह शैली,अपने ओर आस पास खुशनुमा माहोल के लीये।खुशनुमा बच्चा अपने आस पास खुशी,हँसी बिखेरता है ।सब को प्रसन्न
कर देता है।कहने का अन्दाज एक यह भी;
"ए शमा तेरी उम्र इक रात तय आयी है,
चाहे तो हँस के गुज़ार,चाहेतो रो के गुज़ार दे."

बुधवार, 15 अप्रैल 2009

पहला पहला ब्लाग है,

क्या लिखु क्या लिखु इसी उहापोह मे लगा था मैं। यह मेरा पहला पहला ब्लाग है,और इसके विषय मे सोच सोच कर हारा। जब समझ सका तो अचानक हि कुछ टाईप करने लगा। विचार यहि था कि मेरे पहले पहले ब्लाग का इम्प्रेशन भी कुछ वेसा हि हो जैसा पहली बारिश कि बुन्दो से भिगने पर धरती कि सोन्धि सोन्धि महक का मन पर।जैसे प्रेयसी का पहला स्पर्श।जैसे....अरे...रे...मैं तो उपमाओ पर उतर आया।खैर....उपमा कि क्या बात है। एक लड्की को देखा तो........जावेद सहाब ने उपमाओ से एक हिट गाना बना दिया। अभी चुनावी मोसम मे उपमओ का अलग निखार है, जैसे कमजोर ताकतवर बुडीया गुडीया खैर वेसे मेरी पत्नि मेरे लिये गरम गरम उपमा बना रही है।गर्मी का मोसम है,हल्का खाना है।एक प्लेट उपमा के बाद उपमाओ पर सोचेगें।
खैर उपमओ कि बात चल रही है तो मुझे निरज सहाब कि कविता कि कुछ पगंतियां याद आगयी ,अर्ज है
"जब चले जाएगे हम ,लोट के सावन कि तरह,
याद आयेगे प्रथम प्यार के चुम्बन कि तरह,"
हां सहाब हर कोइ अपना पहला इम्प्रेशन अच्छा हि डालना चाहता है। तभी तो कहा जाता है "फ़स्र्ट इम्प्रेशन इज़ लास्ट इम्प्रेशन"
नई गाडी नई लाडी नई साडी नया घर नया टीवि नई बीबी नया अखबार नई कार नया चेनल नया पैनल नया मुहल्ला नया शहर नई खबर.......जी ये सब इम्प्रेसिव होते है जनाब।
मैं भी कोशीश मे लगा हूं कि एक इम्प्रेसिव ब्लाग लिखु और एक अच्छी जगह पाऊं।
मगर यह हो ना सका.....और अब ये आलम है,के तू नहि तेर गम तेरी जुस्त्जू भी नही।अरे.....रे मुझे तो साहीर लुधियानवी सहाब कि ’"कभी कभी " याद गई।आप भी समाद फ़रमाऎ........